रायपुर में 86 किलो चांदी की लूट, सराफा कारोबारी की कनपटी पर टिकाया बंदूक, दवा सुंघाकर कर दिया बेहोश

रायपुर में 86 किलो चांदी की लूट, सराफा कारोबारी की कनपटी पर टिकाया बंदूक, दवा सुंघाकर कर दिया बेहोश

CG Prime News@रायपुर. 86 kg silver looted from a bullion trader in Raipur रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी की लूट की वारदात सामने आई है। घटना शनिवार तड़के सुबह रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस की है। जहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी की कनपटी पर बंदूक टिकाकर लुटेरे 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए।

पुलिस के पास पहुंचा पीडि़त

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। वारदात के बाद लुटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है। जो यूपी के आगरा के रहने वाला है। लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे। कारोबारी सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना दी।

86 किलो चांदी की लूट

एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के पैर-हाथ बांधे गए थे। फ्लैट से बदमाश करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

दवा सुंघाकर किया बेहोश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश बंदूक लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया।

इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। जिसके बाद उसे 11 बजे होश आया तब जाकर उसने पुलिस को लूट की जानकारी दी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार