दुर्ग में आबकारी विभाग में पकड़ा 58 पेटी विदेशी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News दुर्ग. दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग से पहले 58 पेटी विदेशी शराब पकड़ाया है। आबकारी विभाग ने नंदिनी थाना अंतर्गत नंदिनी खुदनी ग्राम में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी कारों से लगभग 3,62,000 रुपए का विदेशी शराब जब्त किया है। वही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग ने बताया कि 17 फरवरी को रात्रि गश्त के दौरान दो लग्जरी कारों से अब शराब के परिवहन की जानकारी मिली थी जिसके बाद यह छापेमार कार्रवाई की गई और दोनों कारों की सीट से क्रमशः 29-29 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है।

उपायुक्त आबकारी जीके भगत और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सीआर साहू नहीं बताया कि 17 फरवरी को रात्रि गश्त के दौरान आबकारी विभाग दुर्ग के द्वारा ग्राम नंदिनी खुन्दिनी, थाना नन्दिनी नगर में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर 2 आरोपी राजकुमार सिंह पिता जोगेंदर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी-जुनवानी की एक सफ़ेद रंग सेवरलेट बिट कार वाहन क्र. सीजी 04 केव्ही 7060 के पिछली सीट पर रखा 29 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 नग पाव, कुल 1392 नग पाव रॉयल ब्लू व्हिस्की राज्य गोवा निर्मित विदेशी मदिरा जब्त किया गया।

आरोपी रंजीत सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी – कैंप 1के ग्रे रंग के आल्टो कार क्रमांक सीजी 07 एमए 9418 के सीट व डिग्गी में रखा 29 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 नग पाव कुल 1392 नग पाव रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की विदेशी मदिरा जब्त किया गया। दोनों कारों से 2784 नग पाव (58 पेटी), जिसकी कुल मात्रा 591.12 बल्क लीटर व बाज़ार मूल्य 3,61,920 रूपये का शराब और 2 वाहन जब्त किया गया है।

आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार नेताम द्वारा आरोपियों को जेल दाखिल कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर, सुप्रिया शर्मा, धीरज कन्नौजिया, पंकज कुजूर, आबकारी उप निरीक्षक अरविंद साहू, हरीश पटेल , प्रियंक ठाकुर, गीतांजलि तारम, भोजराम आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, आरक्षक संदीप तिर्की, वाहन चालक दुर्गेश कुर्रे, नोहर साहू, धनराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार