CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का तबादला कर किया गया है। ये सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के इंतजार में थे। 7 सहायक सेनानी की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का CSP, सुरेश भगत को सरगुजा का क्राइम DSP और मंजूलता राठौर को गरियाबंद DSP बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का ट्रांसफर, दुर्ग जिले में इन्हें मिली पोस्टिंग
इनकी हुई दुर्ग जिले में पोस्टिंग
यादराम बघेल-सहायक सेनानी, एसटीएफ बघेरा
रूस्तम सारंग- सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी, भिलाई
सीमा अहिरवार-उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा भिलाई
भारती मरकाम-उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग