दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक भी जब्त

दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक भी जब्त

CG Prime News@भिलाई. Five thieves who stole bikes were arrested in Durg district दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले गिरोह को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जामुल, नेवई थाना पुलिस और एसीसीयू ने गिरोह के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 90 हजार रुपए की चोरी की 17 बाइक जब्त किया है। बुधवार को पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक भी जब्त

मारपीट के मामले में हुआ था गिरफ्तार

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि मई महीने में बीआईटी कॉलेज दुर्ग के मेन गेट के सामने से एक महाराष्ट्र पासिंग एक्टिवा चोरी हुई थी। जिसे कातुल बोर्ड निवासी मूल रूप से एमपी निवासी शुभम श्रीवास चोरी करके चला रहा था। मारपीट के मामले में वैशाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब उससे चोरी की गाड़ी जब्त की थी। जेल जाने से पहले उसने पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए रिसाली के जलतरंग बार के पास से एक एक्टिवा चुराया। जिसे पेट्रोल खत्म होने तक चलाया। उसके बाद शराब भ_ी टंकी मरोदा के पास छोड़ दिया।

आरोपी ने डेढ़ माह पूर्व मरोदा सेक्टर के आई पॉकेट से एक घर के सामने से बाइक चुराया। पेट्रोल खत्म होने पर उसे भी सुने जगह पर छोड़ दिया। आरोपी युवक इसी तरह घूम-घूमकर अलग-अलग कंपनियों की बाइक चुराता रहा और पेट्रोल खत्म होने पर उसे सूने जगह पर छोड़ देता था। आरोपी ने चोरी की चार बाइक नेवई बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी झाड़ी में छुपा कर रखा था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर लिया गया। आरोपी से थाना पदमनाभपुर क्षेत्र से 1, थाना नेवई के 2, अन्य 4 बाइक सहित कुल 7 गाडिय़ां चोरी की जब्त की गई है।

संदेह के आधार पर पकड़ा निकले आरोपी

थाना जामुल में प्रार्थी नितेश वर्मा की बाइक को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा संदेही सोहन यादव उफऱ् हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचन्द चौहान को पकड़कर पूछताछ किया गया। चारों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अलग-अलग जगहों से दस से ज्यादा बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सोहन यादव उर्फ हिंदी निवासी तेलगूू मंदिर के पास रूआबांधा भिलाई (थाना जामुल)
2. अविनाश गायकवाड निवासी ग्राम झीट थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
3. धनेश्वर साहू निवासी ग्राम महुदा थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
4. कीर्तिचंद चैहान निवासी झुमरपाली थाना सराईपाली (थाना जामुल)
5. शुभम श्रीवास निवासी गडहा फाटक जगदीश मंदिर के पास थाना ओमती जिला जबलपुर म0प्र0 हाल कातुलबोड सतनाम भवन के पास लक्ष्मण सिंह के मकान मे किराये से थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (थाना नेवई)

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर