ऑनलाइन गेम में 11वीं का छात्र 25 हजार हारा, पिता की डांट से आहत होकर खुद को लगाई आग 

Oplus_16777216

CG Prime News @भिलाई. दुर्ग के जामगांव आर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने ऑनलाइन गेम में करीब 25 हजार  की राशि हारने के बाद पिता की डांट से आहत होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब वह जलने लगा तो जमीन पर लोटकर आग तो बुझा लिया, लेकिन 85 फीसदी जल गया।

छात्र कराहते हुए सड़क किनारे बैठा था। राहगीरों ने उसे नग्न अवस्था में देखा। परिजनों को सूचना दी और उसे BSP सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां बर्न यूनिट में उसका उपचार चल रहा है।

पाटन SDOP अनुप लकड़ा ने बताया कि यह मामला बुधवार शाम करीब 6 बजे का है। जब छात्र ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गाड़ाडीह तिरदा निवासी संस्कार सिंह राजपूत (18 वर्ष) मर्रा आत्मानंद शासकीय स्कूल में 11वीं का छात्र है। ऑनलाइन गेम में बुरी तरह लिप्त था। 25 से 30 हजार रुपए हार गया।

उसने अपने पिता के मोबाइल से करीब 25 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया। जब पिता को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे डांटा और मारपीट की। इससे आहत होकर छात्र घर से स्कूल जाने का बहाना बनाकर निकला और अपने परिचित से पेट्रोल मंगाया। जामगांव के पास रास्ते में एक बाड़ी में गया और अपने शरीर पर पेट्रोल उढेल लिया। माचिस मारकर खुद को आग लगा लिया।

दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। टीम अस्पताल पहुंची। पूछताछ में पता चला कि ऑनलाइन गेम के चलते 11 वीं के छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया लिया। मामले में छात्र का कथन लिया गया है। वह करीब 80 फीसदी जल गया है। जांच की जा रही है।

जमीन पर लोटते मिला छात्र

आस पास के लोगों ने बताया कि आग की जलन से वह जमीन पर लोटने लगा और किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। इसके बाद वह सड़क किनारे घायल अवस्था में बैठा हुआ था। शरीर पर कपड़े नहीं थे। जलन से कराह रहा था। तभी एक राहगीर ने उसे देखा और तुरंत उससे नाम पूछा तो उसने राजपूत बताया। लोग समझ गए कि अजय सिंह राजपूत का बेटा और उन्हें इसकी सूचना दी।

एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को मिली

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक युवक को ट्रक ने एक्सीडेंट कर दिया। जब वह विरोध किया तो ट्रक चालक ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। पुलिस के कान खड़े हो गए। SSP विजय अग्रवाल के निर्देश पर ASP अभिषेक झा और SDOP पाटन अनुप लकड़ा गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे और छात्र का बयान दर्ज किया।

छात्र ने दिया बयान

पुलिस ने छात्र का मरणासन्न कथन लिया। उसने अपने बयान में पूरी घटना का खुलासा किया। ऑनलाइन गेम में 25 हजार रुपए हार गया। पापा के मोबाइल से ट्रांजेक्शन किया। पापा गुस्से में उसे डांटा था। इस लिए वह आत्मघाती कदम उठाया। बाड़ी में लकड़ी की आड़ लेकर आग लगा लिया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार