दुर्ग में ब्याज के पैसे लेन-देन में हत्या, फरार 11 वां आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में ब्याज के पैसे लेन-देन में हत्या, फरार 11 वां आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. Murder in Durg over interest money transactionदुर्ग में ब्याज के पैसे लेन-देन में व्यापारी की हत्या करने वाले एक फरार आरोपी को दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु शिवनाथ नदी शिव मंदिर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। वह हत्या के बाद से फरार था। बतां दें कि इस मामले में पुलिस ने दस आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

शीतला नगर वार्ड 5 निवासी वेदुरवाडा संतोष आचारी की 7 नवंबर 2025 को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी वी. रानी सोनी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि उसका पति वेदुरवाडा संतोंष आचारी सोना-चांदी और ब्याज पर रुपए देने का काम करता था। दादू सोनी को उसके पति ने कुछ रूपए दिया था, जो काफी दिनों से वापस नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था।

दिनांक 07.11.2025 को करीब 3-4 बजे प्रार्थिया के पति ने फोन कर बताया कि दादू सोनी से पैसा मांगने की बात पर विवाद हो गया है। दादू सोनी का लड़का अपने साथी को लेकर इसी बात को लेकर वाद विवाद किया है। सुबह करीब 7 बजे हॉस्पिटल से फोन आया कि संतोष आचारी की हत्या हो गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर जांच पर अपराध क्रमांक 567/2025 धारा 103(1), 331(8), 111(2)(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं फिलहाल प्रकरण का एक अन्य आरोपी अर्पित सिंह फरार है।

अब तक ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार

1. चैत्रराम सोनी उर्फ दादू पिता निवासी सदर बाजार ब्राम्हण पारा वार्ड न. 32 दुर्ग
2. मनीष सोनी निवासी सदर बाजार अरिहंत भवन के बाजू गली वार्ड न. 32
3. तरूण सोनी सदर बाजार वार्ड न. 32
4. शिवा सोनी पिता गौरी पारा जयश्री मील के पिछे वार्ड न. 33 दुर्ग
5. अनिल कुमार यादव वार्ड न. 5 दुर्ग
6. हिरा सोनी निवासी सदर बाजार वार्ड न. 32 दुर्ग
7. अमन उर्फ टिकेन्द्र तिवारी निवासी कातस्य पारा पंचमुखी मंदिर के पिछे वार्ड न. 6 दुर्ग
8. राहुल ढीमर निवासी ढीमर पारा वार्ड न. 32 दुर्ग
9. घनश्याम ढीमर साकिन ढीमर पारा वार्ड न. 32 हनुमान मंदिर के पास दुर्ग
10. योगेश ठाकुर साकिन अपपुरा वार्ड न. 34 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला-दुर्ग (छ0ग0)
11. धनराज सेन उर्फ धन्नु पिता स्व. रामनारायण सेन उम्र 28 साल निवासी ढीमर पारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.)

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार