भिलाई में सड़क सुरक्षा पर रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिता

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत भिलाई में आयोजित रंगोली-पेंटिंग प्रतियोगिता

सड़क सुरक्षा को लेकर रचनात्मक पहल

 भिलाई | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शहीद पार्क, सेक्टर-5 भिलाई में “रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल्स” थीम पर रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा यातायात नियमों के पालन को जन-आंदोलन का रूप देना रहा।

28 विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी

प्रतियोगिता में जिले के 28 विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 196 पेंटिंग और 35 रंगोली प्रविष्टियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा और जिम्मेदार नागरिक बनने के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उकेरा।

नुक्कड़ नाटक से प्रभावी जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक समूह “स्वयं सिद्धा” द्वारा मंचित नाटक ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। नाटक के माध्यम से हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, रैश ड्राइविंग न करने, ट्रिपल सवारी से बचने और ड्रिंक एंड ड्राइव न करने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों पर सशक्त संदेश दिया गया।

अभिभावकों को विशेष संदेश

कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि वे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने में मदद मिल सकती है।

पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के उदाहरण साझा किए। उन्होंने बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है और सभी से यातायात नियमों को अपनी आदत में शामिल करने की अपील की।

सुरक्षित यातायात संस्कृति का संदेश

इस आयोजन के माध्यम से समाज में सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने, नियमों के पालन के प्रति सकारात्मक सोच बनाने और आने वाली पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने का प्रभावी संदेश दिया गया।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार