दुर्ग में शराब और सिगरेट के लिए युवक की हत्या, एक अपचारी बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में शराब और सिगरेट के लिए युवक की हत्या, एक अपचारी बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered for alcohol and cigarettes in Durg दुर्ग पुलिस ने चंद घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने अनिल यादव के हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि शराब और सिगरेट को लेकर पूरा विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने बल्ली से सिर में मारकर और पत्थर को सिर में पटक कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

पीडि़त के भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई भरत यादव ने दुर्ग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका भाई अनिल यादव 10 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे अपनी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एक्टीवा स्कूटी में घर से बिना बताए निकला था। जो रात्रि घर नहीं आया। 11 अक्टूबर की सुबह पता चला कि पंचशील नगर परस सेन के मकान के बगल में बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव का पड़ा है। काले कलर की एक्टीवा खड़ी है।

सिर पर लगी थी गहरी चोट

जानकारी मिलने पर जाकर देखा तो शव बड़े भाई अनिल यादव का था। नाली में खड़ी काले रंग की एक्टीवा इसके भाई की थी। भाई के सिर पर गहरी चोट थी। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस को मुखबिर से संदेहियों के संबंध में सूचना मिली। 3 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। आरोपियों ने बताया कि शराब और सिगरेट पीने की बात को लेकर आवेश में आकर तीनों ने मृतक से वाद-विवाद कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने पत्थर और बल्ली से मारा

आरोपियों ने पास में पड़़े पत्थर और बल्ली से मारकर मृतक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी हाल में उसे छोड़कर भाग गए। खून अत्याधिक बह जाने के कारण
उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर दुर्ग
2. भुवन साहू, निवासी पंचशील नगर दुर्ग
3. विधि से संघर्षरत् एक बालक

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश