भिलाई में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 56 लाख की ठगी, अरोपी युवक गिरफ्तार, दोगुना प्राफिट के चक्कर में जमा पूंजी गवां बैठी समाजसेविका

भिलाई में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 56 लाख की ठगी, अरोपी युवक गिरफ्तार, दोगुना प्राफिट के चक्कर में जमा पूंजी गवां बैठी समाजसेविका

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 56 लाख की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी श्रेयांश जैन को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया ्र। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत स्टील कालोनी निवासी समाज सेविका गुरमीत धनई ने की थी।

25 से अधिक लोगों को लगाई चपत
पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रेयांश जैन के खिलाफ कोरबा, रायपुर समेत अन्य जिले में शिकायत की गई है। प्राथमिक जांच में करीब 25 लोगों को शेयर मार्केट में इनवेस्ट कराया। दोगुना रकम देने की लालच देकर लाखों रुपए की चपत लगाया है।

56 लाख रुपए ठग लिए
पुलिस ने बताया कि आरोपी शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने पर दोगुना लाभ का झांसा दिया। उसके झासे में आकर गुरमीत ने अपनी बचत और कर्ज लेकर 56 लाख रुपए उसे दिया। आरोपी पूरी रकम गबन कर गया। रकम वापस नहीं कर रहा था। मामले में जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी नेहरु नगर निवासी श्रेयांश जैन को गिरफ्तार किया। एक दिन की पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की गई। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेस किया गया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस