भिलाई में शादी वाले घर में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू

भिलाई में शादी वाले घर में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू

CG Prime News@दुर्ग. In Bhilai, a younger brother attacked his older brother with a knife दुर्ग जिले के भिलाई में शादी समारोह के दौरान 2 भाइयों के बीच जमकर विवाद हो गया। छोटे भाई ने तैश में आकर बड़े भाई का पेट चाकू से चीर दिया। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया है। घटना छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 2 की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को कैंप-2 के मोची मोहल्ले में दो भाईयों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया गया है।

पेट की आंत आ गई बाहर

मिली जानकारी के अनुसार दो भाईयों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त शादी वाले घर में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे। शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वार किया। जिससे उसके पेट की आंतें बाहर आ गई थीं, गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच विवाद तेजी से बढ़ता चला गया। गुस्से में आकर छोटे भाई अजय कोलते ने चाकू निकाल लिया और बड़े भाई विजय कोलते के पेट में जोरदार वार कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और वारदात के बाद भाग रहे आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद और शराब के नशे से जुड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

 

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार