Big Breaking : दोस्तों को छोड़कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसा में मौत

CG PrimeNews@भिलाई. नेशनल हाइवे-53 एक बार फिर खून से लाल हो गई. बाइक सवार युवक दोस्त को छोड़कर घर लौट रहा था. आईटीआई के पास अज्ञात वाहन ने सामने से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज किया है.

घटना शुक्रवार अल सुबह की है. खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि सुपेला संजय नगर निवासी संत कुमार गायकवाड ने शिकायत की है कि उसका बेटा केतन कुमार (21वर्ष) वेटर का काम करता था. 11 मार्च को काम करने सतनाम भवन सेक्टर- 6 गया था. तड़के 3 से 4 बजे दोनों साथियों को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था. आईटीआई के सामने पहुंचा कि जीई रोड में अज्ञात वाहन चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही केतन ने दम तोड़ दिया.

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश