युवक ने लगाई फांसी, जेपी सीमेंट कंपनी में करना था काम

सतना जेपी सीमेंट से भिलाई किया गया था ट्रांसफर

CG Prime News@भिलाई. सेक्टर-6 जेपी सीमेंट कंपनी के हॉस्टल में सत्यम (22 वर्ष) ने फांसी लगा लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि सतना में जेपी सीमेंट कंपनी को दी गई जमीन के एवज में उसे नौकरी मिली थी। कंपनी प्रबंधन ने उसका ट्रांसफर कर भिलाई जेपी सीमेंट कंपनी भेजा था।

भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर-6 में जेपी सीमेंट फेक्ट्री के हॉस्टल में सत्यम रहता था। रविवार को उसने हॉस्टिल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। चर्चा है कि प्रबंधन ने चार महीने से उसे वेतन नहीं दिया। जांच के बाद सच्चाई समाने आएगी। सुसाइड क्यों किया। इसकी जांच की जा रही है। उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यहां कई साल पहले प्रोडक्शन बंद हो चुका था। कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया गया है। प्रबंधन उन्हें वेतन नहीं दे पा रही है। इधर पूर्व पार्षद सूर्यकांत सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रबंधन जानबूझकर कर्मचारियों को तंग कर रहा है और वे तनाव में आकर इस तरह आत्महत्या कर रहे थे।

Related posts

बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल

नव वर्ष पर हथबंद पुलिस की सख्ती, ₹1.95 लाख जुर्माना

शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 चालकों पर ₹35 हजार जुर्माना