Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चाहती थी महाकुंभ में हादसा हो, साजिशकर्ता बेनकाब होंगे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath  योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भगदड़ का मामला संसद में उठाए जाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) को घेरा है। उन्होंने प्रयागराज में मीडिया से कहा, संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव का बयान इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है। इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है जो पहले दिन से लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

आगे क्या बोले Yogi Adityanath?

योगी Yogi Adityanath ने आगे कहा, इनके बयान सनातन धर्म पर प्रहार है, निंदनीय और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें अफसोस है कि एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष संसद में इस तरह का विवादित बयान देकर गुमराह कर रहे हैं। ये दोनों दल और सनातन धर्म विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ा हादसा हो जाए।

साजिशकर्ताओं को करेंगे बेनकाब

मुख्यमंत्री योगी Yogi Adityanath ने कहा कि पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं और अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है…इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा, हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे। साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा और उन्हें सजा कैसे दिलाई जाती है, इसे आपने पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश में देखा होगा, आगे भी आप इसे देखेंगे।

क्या है महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विवाद?

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को तड़के 2 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मची, जिसमें कई लोग दब गए। प्रशासन ने 15 घंटे बाद मौत के आंकड़े जारी कर बताया कि हादसे में 30 मौत और 90 लोग घायल हुए हैं। संसद में इस मुद्दे को लेकर पहले दिन से SP प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र और योगी Yogi Adityanath सरकार पर हावी हैं। उनका कहना है कि सरकार ने मौत के सही आंकड़े जारी नहीं किए।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश