राजनांदगांव।महिला एवं बालिका सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा के निर्देशन में रक्षा टीम राजनांदगांव द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
शासकीय स्कूल में 95 विद्यार्थियों को किया जागरूक
अभियान के तहत शासकीय उच्च माध्यमिक शाला नवागांव, राजनांदगांव में कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लगभग 95 छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपाय, साइबर अपराधों से बचाव तथा अभिव्यक्ति ऐप की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर उसके उपयोग की प्रक्रिया समझाई गई।
प्राईड एकेडमी में साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र
इसी कड़ी में प्राईड एकेडमी कम्प्यूटर एजुकेशन, राजनांदगांव में अध्ययनरत लगभग 45 छात्र-छात्राओं को रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे द्वारा महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा तकनीक, ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए गए। साथ ही सभी विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
युवाओं में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं युवाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति सजग करना, साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से अवगत कराना तथा किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने हेतु अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।
भविष्य में भी जारी रहेंगे अभियान
राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता को लेकर इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।