समुद्री झींगा मछली खाने से बिगड़ी तबियत, इलाज के बीच महिला की मौत

तबियत तीन लोगों की बिगड़ी, मौत के बाद मचा हड़कंप

Ambikapur Breaking: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले (Ambikapur district)से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां मछली के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की तबियत बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां एक महिला की मौत हो गई। वहीं निजी हॉस्पिटल में 2 लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आखिर मौत किस कारणों से हुई यह अब तक पता नहीं चल पाया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां समुद्री झींगा मछली खाने से परिवार के सदस्यों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के मिशन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक महिला की स्थिति बिगड़ने लगी। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। वहीं 2 सदस्यों का इलाज जारी है। बता दें कि मृत महिला शहर के समलाया प्राथमिक शाला स्कूल में ससोइया का काम करती थी। इस घटना से परिवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार