बंधेल सोना बेचकर की ठगी, महिला गिरफ्तार

पुलगांव थाना क्षेत्र से महिला गिरफ्तार

दुर्ग. जेवर ज्वेर्ल्स में 2 लाख 18 हजार ठगी करने वाली महिला को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी रीमा सिंह उर्फ रीमा देवी (25 वर्ष) के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया।

कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि 18 जून को सुभाष संचेती ने शिकायत की। उनकी ज्वेलरी दुकान में एक महिला बंधेल सोना बेची और 2 लाख 18 हजार रुपए की चपत लगा कर भाग गई। मामले में को जांच में लेकर आस-पास में उसकी खोजबीन शुरू की। पुलगांव क्षेत्र में उसे पकड़ा गई। महिला ने रीमा सिंह के कब्जे से जेवर ज्वेलर्स का बिल, आधार कार्ड और 3 हजार रुपए नकद जब्त किया है। महिला ने रायपुर समेत कई अन्य राज्यों में ठगी करना स्वीकार किया। संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना दी गई।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस