छह माह की बेटी को नदी में फेंककर महिला ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, मासूम की नहीं मिली लाश

रायपुर@CGPrimeNews. जांजगीर में एक महिला ने 6 माह की बच्ची को नदी में फेंक दिया और फिर घर आकर खुद को भी आग लगा लिया। महिला को 70 फीसदी से ज्यादा जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्ची की तलाश की जा रही है। घटना चांपा थाना क्षेत्र के बिरगहनी चौक की रविवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक, गेमन पुल के पहले बिरगहनी चौक के पास रोहिणी बाई का मायका है। पति से विवाद होने के चलते करीब 8 दिन पहले वह अपनी 6 माह की बेटी के साथ मायके में रहने के लिए आ गई थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे किरन ने अपनी बेटी को हसदेव नदी के घाट पर मासूम को पानी में फेक दिया। इसके बाद घर लौटकर खुद को भी आग लगा ली। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख बिलासपुर स्थित सिम्स रिफर कर दिया गया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश