छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, 1 अप्रैल से नई दरें लागू, 750 की व्हिस्की मिलेगी 480 रुपए में

छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, 1 अप्रैल से नई दरें लागू, 750 की व्हिस्की मिलेगी 480 रुपए में

CG Prime News@रायपुर.Liquor becomes cheaper in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के मदिर प्रेमियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। शराब के शौकीनों को अब अंग्रेजी शराब की व्हिसकी की बोतल मात्र 480 रुपए में मिलेगी। पहले यह बोतल 750 रुपए में मिलती थी। प्रदेश में शराब की नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जा रही है।

शराब के दाम हुए कम

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नई दरों की वजह से अब शराब के दाम कम हो गए हैं। नहीं दरों में अब आइकॉन प्रीमियम व्हिस्की के 750 मल की पूरी बोतल 480 रुपए में मिलेगी। इस दाम पर व्हिस्की पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ में उपलब्ध नहीं थी।

बार में भी घटेंगे दाम

अंग्रेजी शराब की सामान्य दुकान, प्रीमियम वाइन शॉप के साथ-साथ बार में भी शराब के दाम में कमी आएगी। नियम के मुताबिक शराब की रेट लिस्ट शराब दुकानों के बाहर दुकानदार को लगानी होगी। जिसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

40 से 300 रुपए तक कमी

सरकार की ओर से शराब के लिए जारी किए गए नए रेट 1 अप्रैल से सभी दुकानों में लागू होंगे। नए रेट के मुताबिक शराब की कई बोतलों में 40 रुपए और कुछ में 100 से 300 रुपए की कमी आएगी। यह खबर सुनकर मदिरा प्रेमी खुश हो गए हैं। आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वालों की संख्या छत्तीसगढ़ में है ।

छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरों की घोषणा की गई है। बीते साल की तुलना में शराब की नई दरों में 4 से 9.5 फीसदी तक की कटौती की गई है। सस्ते और महंगे रेंज की शराब करीब 4 फीसदी तक और प्रीमियम रेंज की शराब में करीब 9.5 फीसदी तक गिरावट आई है। राज्य सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में कटौती की वजह से शराब की दरों में भारी कमी देखी जा रही है। राज्य सरकार को इससे करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान संभावित है, लेकिन नई आबकारी नीति में सरकार ने 67 नई शराब दुकान खोले जाने की मंजूरी दी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई इससे हो जाए। शराब की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। राज्य में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिन, वाइन, स्काॅच और प्रीमियम बीयर के नए ब्रांड शराब प्रेमियों को पीने के लिए मिलेंगे।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश