जशपुर में युवक को किसने मारा? खेत की मेड़ पर औंधा मिला शव, सिर पर खून के थक्के, पैर हाथ में पिटाई के निशान

जशपुर/पत्थलगांव। ग्राम पंचायत इंजको में अन्नपूर्णा राइस मिल के समीप एक खेत के मेड़ में युवक की लाश मिली है।  इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार सुबह खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने औंधे मुंह गिरे युवक को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे पहले गांव में हल्ला मच गया। खेत में युवक की लाश देख कर लोग आपस में बातें करने लगे। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

हत्या की दिशा में जांच

युवक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आस-पास के गांवों में शिनाख्ती की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण इस रहस्यमयी घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

आखिर कब हुई मौत

जशपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को रात के अंधेरे में मौत के घाट उतरा गया होगा। युवक के चेहरे, सीने, सिर ओर पैरों में गंभीर चोटें है, जिसके आधार पर ये मामला हत्या का लग रहा है वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों के कथन मुताबिक ये मामला पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय होगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश