दुकान के बाजू में शराब पीने से किया मना तो कपड़ा व्यवसायी के बेटे पर मनचले युवकों ने कर दिया प्राण घातक हमला

cgprimenews.com@भिलाई. सिविक सेंटर में कपड़ा दुकान संचालक के बेटे पर प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार को शाम की है। अपने दुकान के बाजू में खाली जगह पर शराबखोरी करने से मना करने पर युवक भड़क गए। पहले बांस से दुकान संचालक के साथ मारपीट की। फिर देर शाम कुछ युवकों को साथ लाकर कपड़ा व्यवसायी के बेटे पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे शाहिल असरफ खान के हाथ पर गंभीर चोट आई है। लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि फरीदनगर निवासी अफाक हबीब (50 वर्ष) सिविक सेंटर में यूनिक गाउन वेयर दुकान चलाते है। उन्होंने शिकायत की है कि उनकी दुकान के बाजू में जगह खाली है। असामाजिक तत्व आकर शराब सेवन कर रहे हैं। मना करने पर गली गलौज करने लगे। पीडि़त ने उन्हें मना किया तो बहसकर अफाक के साथ बांस की लकड़ी से मारपीट की और मौके से फरार हो गए। उस घटना के दो घंटे बाद एक युवक युवती के साथ आया। अफाक ने मना किया। लड़का वहां से लड़की को लेकर चला गया।

चार लड़कों के साथ पहुंचा और दुकानदार के बेटे पर हमला किया

अफाक हबीब ने बताया कि रात में करीब 7.45 बजे युवक आधा दर्जन लड़कों के साथ पहुंचा। रंगदारी दिखाते हुए दुकान में घुसने लगा। तब अफाक का बेटा शाहिल असरफ खान (15 वर्ष) खड़ा था। एक युवक ने चाकूनुमा हथियार निकाला और हमला करने लगा। जिससे शाहिल के हाथ पर दो जगह गंभीर चोट आई है। टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि मामले में शाहिल का मुलाहिजा कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Related posts

Durg Police का रिपोर्ट कार्ड: 2024 की अपेक्षा 2025 में ज्यादा हुए अपराध, 93% मामलों का निराकरण

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बनेगा विश्राम गृह, संस्था करेगी संचालन

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे सिरपुर, बताया वर्ल्ड हेरिटेज