भिलाई. बलौदाबाजार पुलिस रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के घर पहुंची। टीम ने लंबे समय तक विधायक का इंतजार किया पर वे बंगले में नहीं मिले। पुलिस को यादव के बाहर होने की जानकारी मिली तो कर्मी लौट गए।
बलौदाबाजार में तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना को लेकर जिले के एएसपी और दो निरीक्षक महिला स्टाफ के साथ सेक्टर-5 स्थित विधायक देवेन्द्र यादव के घर पहुंचे। पुलिस के हाथ में पूरी फाइल थी। पुलिस की टीम बंगले के अंदर घुसी और मौजूद लोगों से विधायक देवेन्द्र यादव के बारे में पूछा। उन्होंने जानकारी दी कि वह परिवार समेत 22 जुलाई तक बाहर हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पहुंचने का मैसेज दिया। उनसे बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी। बंगले के बाहर मौजूद लोगों को यह कहकर टीम लौट गई। बलौदाबाजार से आई टीम के बारे में भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने कहा कि उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
पूछताछ करने बुलाया गया था पर नहीं पहुंचे विधायक
गौरतलब है कि दो दिन पहले बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक देवेन्द्र यादव के घर पर नोटिस चस्पा किया था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन विधायक नहीं पहुंचे। इसके बाद 21 जुलाई को पुलिस उनसे पूछताछ करने फाइल लेकर उनके बंगले पहुंच गई लेकिन विधायक परिवार समेत कहीं बाहर गए हुए थे।