Big Breaking : आखिर ऐसी कौन सी मुसीबत आई कि बेटा पिता से परेशान होने की सुसाइडलनोट छोड़कर फांसी पर झूल गया

भिलाई. CG Prime News. दीपक नगर में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने घटना स्थल की तप्तीश की, जहां एक सुसाइडल नोट पुलिस के हाथ लगा। घटना में अचंभित कर देने वाली बात यह है कि पुत्र ने अपने ही पिता के नाम का जिक्र सुसाइडलनोट में किया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मामले को जांच में लिया है।

जानिए जवान लड़का क्यों उठाया आत्मघाती कदम

मोहननगर थाना पुलिस ने बताया कि दीपक निगर निवासी विजय गोस्वामी (३० वर्ष) अपने पिता प्रशांत गोस्वामी के साथ रहता था। पिता दुर्घटना होने से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। मां उसकी कुछ वर्ष पहले ही चल बसी थी। इस बीच विजय ही पिता का सहारा था। लेकिन विजय को पिता कि सेवा करना भारी पड़ गया। उससे परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जवान बेटे के इस निर्णय से मानसिक बीमार पिता की हालत और खराब हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है।

लॉकडाउन में पिता की सेवाकर हो गया परेशान

लॉक डाउन के बीच बेटा विजय मानसिक परेशान पिता की सेवा करते रहा। इस बीच वह घर में रहना पड़ रहा था। काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने सुसाइडल नोट पिता के कारण परेशानी का जिक्र किया है।रात में वह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस