साइकिल चोरी के मामले में जेल गया, छुटने के बाद बाइक चोरी करने लगा

– तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. साइकिल चोरी के मामले में जेल से रिहा होते बाइक चोरी करना शुरु कर दिया। पुलिस ने पकडा तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने तीन आरोपियों से चोरी की 9 वाहन जब्त किया है।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट और थाना पद्मनाभपुर, मोहन नगर, सुपेला और पाटन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। 12 मई को सीएचसी अस्पताल एक बाइक चोरी हुई। शिकायत के आधार में जांच शुरु की। सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। एक संदेही का सुराग मिला। आरोपी रिसाली माया नगर निवासी सोहन यादव उर्फ सागर को रिसाली मार्केट से गिरफ्तार किया। इसने पूर्व में भी वाहन चोरी किया था।

पूछताछ में उगला साथियों का नाम

एसपी ने बताया कि सोहन यादवे पूछताछ की गई। तब उसनने आरोपी विद्याधर चौहान (३६ वर्ष) उर्फ सूरज और कल्याणी दास बंजारे उर्फ सोनू (२० वर्ष) के नाम का खुलासा किया। तीनों मिलकर थानों सुपेला, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, छावनी और रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 9 चोरी की बाइक जब्त की।

पहले साइकिल चोरी करता था

पुलिस की पूछताछ से खुलासा हुआ कि आरोपी सोहन यादव उर्फ सागर ने बताया कि पहले वह साइकिल चोरी करता था। साइकिल चोरी के मामले में जेल गया। जहां उसकी मुलाकात तीरेन्द्र साहू से हुई। उससे बाइक चोरी करने का तरीका सीखा। जेल से छुटने के बाद सारंगढ़ निवासी विद्याधर चौहान से मुलाकात हुई। उसके साथ मिलकर बाइक चोरी करना शुरु किया। पाटन समेत अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की। सारंगढ़ में ले जाकर बेच दिया था।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल