Weather Update: दुर्ग जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात

Weather Update: दुर्ग जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बरसात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से झड़ी चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने दुर्ग सहित 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। दुर्ग जिले में पहले ही पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इससे यहां पहले औसत बारिश -52 प्रतिशत थी, जो घटकर -20 तक पहुंच गई है।

बाढ़ जैसे हालात
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश में दुर्ग, बस्तर संभाग सहित अन्य कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दुर्ग जिले में शिवनाथ में उफान से हालत यह है कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है। जिला प्रशासन ने SDRF की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जिले में अब तक 339.2 मिमी बारिश

दुर्ग जिले में 1 जून से 28 जुलाई तक 339.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 583.5 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 219.5 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है।

इसके अलावा तहसील दुर्ग में 295.8 मिमी, तहसील धमधा में 241.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 303.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 392.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 28 जुलाई को तहसील दुर्ग में 5.0 मिमी, धमधा तहसील में 1.2 मिमी, पाटन तहसील में 4.2 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 3.8 और अहिवारा तहसील में 6.3 वर्षा दर्ज की गई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश