हम CM के रिश्तेदार हैं, दूसरे जगह शादी करते तो लाखों रुपए दहेज मिलता, बोलकर बहू को घर से निकाला, पति करता था गंदी हरकत

हम CM के रिश्तेदार हैं, दूसरे जगह शादी करते तो लाखों रुपए दहेज मिलता, बोलकर बहू को घर से निकाला, पति करता था गंदी हरकत

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में एक बहू ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है। पीडि़त महिला दुर्ग की पूर्व कांग्रेस विधायक की बहन की बहू है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त बहू ने अपने पति पर शराब और ड्रग के नशे में अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक की रिस्तेदार मीना बाघमार और नरेश सहित सौम्य बाघमार के खिलाफ सेक्टर -6 भिलाई स्थित महिला थाने में 5 मई को दहेज प्रताडऩा का अपराध दर्ज किया गया है।

ससुराल वालों ने घर से निकाला

पीडि़ता ने बताया कि, उसकी शादी 27 जनवरी 2022 को शंकर नगर रायपुर निवासी सौम्य बाघमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति और सास-ससुर उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। वो अपने ससुराल में मात्र 10 महीने ही रह पाई और ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। मामले में काउंसिलिंग होने के बाद भी ससुराल वालों ने उसे रखने से मना कर दिया। फिर 4 अप्रैल को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।

मुख्यमंत्री के रिश्तेदार होने की देते थे धमकी

पीडि़ता ने बताया कि उसके ससुराल वाले पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार होने की धमकी देते थे। पीडि़ता ने बताया कि, शादी 10-15 बाद ही उसके पति और सास ससुर ने फॉर्चूनर गाड़ी देने की बात को लेकर प्रताडि़त करने लगे थे। उन्होंने कहा कि, तेरे पिता और नाना ने गाड़ी देने को कहा, लेकिन नहीं दिए। हम मुख्यमंत्री के रिश्तेदार है। अगर अपने बेटे की शादी दूसरी जगह करते तो बड़ा देहज मिलता। इसके बाद उन्होंने 20 लाख रुपए और फॉच्र्यूनर गाड़ी लाने की बात कहते हुए मेघा को घर से निकाल दिया।

गंदी फिल्में देखकर वैसा ही करने पर किया मजबूर

पीडि़ता का आरोप है कि, उसका पति सौम्य बाघमार शराब और ड्रग लेता था। शादी के करीब 6-7 दिन बाद ही नशे में आया और अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। वो मोबाइल में एडल्ट फिल्म देखकर उसी तरह करने के लिए पत्नी पर दबाव बनाता था। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया, तो उसने मारपीट की। जब यह सिलसिला आए दिन का हो गया, तो पीडि़ता ने यह बात सास और ससुर को बताई। जिस पर पति ने फिर से उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। सास-ससुर ने कहा कि उनका बेटा जिस तरह रखेगा, तुमको उसी तरह रहना होगा।

Related posts

Bhilai: लग्जरी कार में सिन्थेटिक हिरोईन का नशा करते 5 आरोपी गिरफ्तार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार