रिसाली निगम के 10 वार्डों में दो दिनों तक नहीं आएगा पानी, मेन पाइप लाइन हुआ डैमेज

रिसाली निगम के 10 वार्डों में दो दिनों तक नहीं आएगा पानी, मेन पाइप लाइन हुआ डैमेज

CG Prime News@भिलाई.There will be no water supply in 10 wards of Risali Corporation for two days  रिसाली नगर पालिक निगम के दस वार्डो में बुधवार से दो दिनों तक जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। दरअसल शट डाउन के दौरान 600 एम एम डाया डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का मरम्मत किया जाएगा। श्याम नगर पानी टंकी से निकलने वाली मेन पाइप लाइन आत्मानंद स्कूल रिसाली के पास क्षतिग्रस्त हो गया है।

किया जायेगा मरम्मत कार्य

निगम से मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त मेन पाइप लाइन की मरम्मत कार्य के दौरान वार्ड 22 से 31 तक आवश्यकतानुसार पेय जल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल आपूर्ति शुक्रवार से की जाएगी। प्रभावित सभी 10 वार्डों में मरम्मत के दौरान दो दिनों तक रोजाना की तरह नल नहीं खुलेगा।

 

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की