मतदान की अपीलः जिला प्रशासन और दुर्ग पुलिस की अनूठी पहल, मानव श्रृंखला बनाकर दिया हंड्रेड प्रतिशत वोट करने का संदेश

रैली से पहले आईजी ने दिलाई मतदान करने की शपथ

12 किलोमीटर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने चलाई बाइक
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. जिला प्रशासन और दुर्ग पुलिस ने 12 किलो मीटर की बाइक रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आकर्षक का केन्द्र रहा मानव श्रृंखला। इसके जरिए दुर्ग पुलिस ने वोट हंड्रेड प्रतिशत करने का संदेश दिया। इस रैली में प्रशासनीक, सामाजिक, समाजसेवी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

रविवार को परिवार चौक सिविक सेंटर में मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन और दुर्ग पुलिस ने संयुक्त रुप से बाईक रैली का आयोजन किया। आईजी रामगोपाल गर्ग ने लोगो को अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलाया। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने आग्रह किया। इस बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला स्वयं बाइक रैली में शामिल हुए और 12 किलो मीटर तक बाइक चलाए। रायपुर पुलिस मुख्यालय के एआईजी संजय शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मत देना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है। उसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहना हमारी जिम्मेदारी है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बडा पर्व है। लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ देश की जिम्मेदारी को समझते हुए अपना मतदान करें। साथ ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतो का प्रतिशत बढ़े। एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। बाईक रैली में जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी के साथ यंग इंडिया सामाजिक संस्थान, छत्रपति शिवाजी कॉलेज के छात्र, ट्रैफिक वार्डन और आम नागरिक शामिल हुए।

मानव श्रृंखला बनाया और सौ फीसदी वोट करने की अपील

रैली का समापन सिविक सेंटर पार्किंग स्थल पर किया गया। जहां रैली में शामिल बाइकर्स कतारबद्ध तरीके से खड़े हुए। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने उसका ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई। एएसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी सतीष ठाकुर, डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी, आरआई निलकंठ वर्मा ने अभिवादन कर मतदान करने की अपील की। बाईक रैली परिवार चौक से सेक्टर-9, 32 बंगला तिराहा, वाई शेप ब्रिज, मालवीय नगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, उतई तिराहा, साईं द्वार, जेल तिराहा, एमडी बंगला, पंथी चौक, डीपीएस चौक, मिराज तिराहा, सिविक सेन्टर होते वापस परिवार चौक पर समाप्त हुआ।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार