Video: भिलाई में पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के आरोपियों का मार्केट में निकाला जुलूस, लगवाए पुलिस हमारा बाप है के नारे…

Video: भिलाई में पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के आरोपियों का मार्केट में निकाला जुलूस, लगवाए पुलिस हमारा बाप है के नारे…

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में चाकूबाजी और लूटपाट के आरोपियों की पुलिस ने जमकर क्लास ली। पुलिस वालों ने मंगलवार को पकड़े गए तीनों आरोपियों का सड़क पर जुलूस निकाला। साथ ही उनसे कान पकड़वाकर नारे लगवाया अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

मार्केट में निकाला जुलूस
छावनी पुलिस के मुताबिक, एसपी के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों की दहशत को मिटाने के लिए उनका जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। जुलूस निकालने के दौरान आरोपियों के हाथों को जंजीर से बांधा गया था। फिर उन्हें जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां पर तीनों को नारे लगवाते हुए घुमाया गया।

पुलिस वाले की बाइक चुराई
पुलिस ने खुर्सीपार निवासी धनराज निर्मलकर, स्वीपर मोहल्ला, खुर्सीपार निवासी एस. विनय उर्फ बल्लू (19) और बी. सीमर राव को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों नशा करने के लिए लोगों को रोककर लूटपाट करते थे। तीनों आदतन अपराधी हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने सिर्फ लूट ही नहीं की, बल्कि एक दिन पहले भिलाई-3 से पुलिसकर्मी की बुलेट भी चोरी की थी। उसका इस्तेमाल इन आरोपियों ने चाकूबाजी की वारदात के दौरान किया था। छावनी थाना के साथ-साथ उनके खिलाफ खुर्सीपार थाने में भी केस दर्ज हैं।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस