दुर्ग पुलिस ने 1645 क्विंटल गांजा को किया नष्ट, BSP की धमनभट्टी में खाक

Video: दुर्ग पुलिस ने 16 क्विंटल से ज्यादा मादक पदार्थों को किया नष्ट, BSP की भट्टी में जला नशीला पदार्थ

CG Prime News@भिलाई. Durg police destroyed 16 quintals of drugs नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त 1645 क्विंटल से ज्यादा मादक पदार्थों का सोमवार को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में नष्टीकरण किया गया। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में यह नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, छ.ग., रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई थी।

यह रहे नष्टीकरण के दौरान मौजूद

ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एसएसपी विजय अग्रवाल ने सोमवार को जिला दुर्ग के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट (NDPS एक्ट) के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया। नष्टीकरण के दौरान समिति के सदस्य एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौर, सहायक आबकारी आयुक्त सीआर साहू उपस्थित थे।

करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ किए गए नष्ट

मादक पदार्थों और नशीली दवाईयों के नष्टीकरण के 239 प्रकरणों में 1645 कि.ग्रा. गांजा, 8 किग्रा गांजा का पेड़, 277.29 ग्राम हेरोईन, 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर, 194856 टेबलेट , 76258 कैप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया।1212 सीरप और 1400 इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार