दुर्ग | भिलाई शहर के नेहरू नगर और स्मृति नगर क्षेत्रों में सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश से आकर भिलाई में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। जबकि उसका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। चोरों ने घर से नकदी, चांदी की मूर्ति और ड्रायफ्रूट चोरी कर लिए। (Vicious accused arrested, came from UP and committed theft in Bhilai)
सूने मकानों को बनाता था निशाना
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुखनंदन राठौर ने बताया कि स्मृति नगर, सड़क-16 क्वार्टर-130 निवासी अभिषेक बोरकर ने 7 अगस्त 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार मकान मालिक रामदत्त शर्मा अपनी पत्नी के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाते हुए ग्रील दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसा गया।
एक ही रात में दूसरी वारदात
उसी रात नेहरू नगर निवासी सुनील कांकेर ने भी अपने घर में सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई। दोनों मामलों की समानता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(2) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने संदेही रविंद्र पाल गौतम उर्फ राहुल सागर, निवासी संभल (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी राम भरोसे उर्फ अनिल के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी का माल यूपी में बेचा आरोपी ने बताया कि चोरी की रकम आपस में बांट ली गई और चांदी व सोने के आभूषण उत्तर प्रदेश के संभल स्थित नंद किशोर ज्वेलर्स में बेचे गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।