काम की खबर: बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाटी में आवाजाही 15 दिनों तक रहेगी बंद, असुविधा से बचने इस डायवर्टेड रूट का करें इस्तेमाल

काम की खबर: बस्तर की लाइफ लाइन केशकाल घाटी में आवाजाही 15 दिनों तक रहेगी बंद, असुविधा से बचने इस डायवर्टेड रूट का करें इस्तेमाल

CG Prime News@रायपुर. बस्तर संभाग की लाइफ लाइन केशकाल घाटी में 15 दिनों तक आवाजाही बंद रहेगी। रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 (national highway NH 30) पर स्थित केशकाल घाट में 10 नवंबर से सड़क निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है। जो 25 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाले यात्रियों को परिवर्तित मार्ग से आवाजाही करनी पड़ेगी। कुल 15 दिनों तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

ड़क हो गई है बदहाल
केशकाल घाट की सड़कों की मरम्मत के लिए हर साल एवरेज 70 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बाद भी बारिश आते-आते सड़कें बदहाल हो जाती हैं। नेशनल हाइवे के ईई आरके गुरु के मुताबिक, नारायणपुर लौह खदान से हर दिन सैकड़ों ट्रक चल रही है। जिससे सड़क पर लोड बढ़ गया है।

लगता है आए दिन जाम
रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर बस्तर के केशकाल घाट की स्थिति बदतर है। इस घाट के करीब 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़कें अधिकतर जगह से उखड़ चुकी है। यही वजह है कि ओवर लोडेड ट्रक, ट्रॉली आए दिन बेकाबू होकर पलट जाते हैं। इस घाट में महीने में 10 से ज्यादा बार जाम भी लगता है। जिसका सीधा नुकसान राहगीरों को उठाना पड़ता है। यही वजह है कि सड़क बार-बार उखड़ रही है। आर. के गुरु का कहना है कि 6 करोड़ रुपए की लागत से 10 मोड़ की साढ़े 4 किमी की सड़क बनेगी। लगभग 4 इंच का डामर बिछेगा। इससे बार-बार सड़कें नहीं उखड़ेंगी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश