डिप्टी CM साव के औचक निरीक्षण से कुम्हारी नगर पालिका में हड़कंप, रजिस्टर देख भड़के नगरीय निकाय मंत्री

डिप्टी CM साव के औचक निरीक्षण से कुम्हारी नगर पालिका में हड़कंप, रजिस्टर देख भड़के नगरीय निकाय मंत्री

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को अचानक डिप्टी सीएम अरूण साव (deputy cm arun sao) वहां औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। डिप्टी सीएम औचक निरीक्षण के दौरान प्लेसमेंट कर्मचारी अटेंडेंस रजिस्टर और लेखा शाखा का रजिस्टर किया चेक। गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कुम्हारी नगर पालिका के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

डिप्टी CM साव के औचक निरीक्षण से कुम्हारी नगर पालिका में हड़कंप, रजिस्टर देख भड़के नगरीय निकाय मंत्री

आवेदनों की जानकारी ली

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में से जानकारी ली।

कार्रवाई के लिए दिए निर्देश

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे। बिना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। नगरीय निकाय मंत्री साव ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि, नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। इसका निर्माण जल्द पूर्ण होगा।

कार्य में गति लाने दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है। ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्था हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने। इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार