धमतरी में भीषण सड़क हादसा: कावड़ यात्रियों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर 2 की मौत, अन्य घायल

धमतरी। Road Accident: सावन आखिरी सोमवार के दिन धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रुद्रेश्वर महादेव में जल चढ़ाने जा रहे कावड़ यात्रियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घटना अर्जुनी थाना इलाके की है।

जानकारी के अनुसार हादसा तेलिनसत्ती गांव के पास यह हादसा हुआ है। ग्राम पेपर छड़ी निवासी 3 दोस्त राहुल साहू (18), कन्हैया साहू (17) और मोक्ष साहू रविवार देर रात कावड़ लेकर रुद्रेश्वर धाम के लिए निकले थे। गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम तेलीनसत्ती के पास तरसींवा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राहुल और कन्हैया की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय मोक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दो लड़कों की मौत देख लोगों का आक्रोश बढ़ गया। आसपास के रहवासियों का कहना है कि कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चालते हुए तीन लड़कों को अपनी चपेट में लिया। जिसमें से दो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीनों को कुचलने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने पतासाजी में जुट गई है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश