केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर, पड़ोसी राज्यों के DGP और सचिवों के साथ बैठक, नक्सल मोर्चे पर बनेगी रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर, पड़ोसी राज्यों के DGP और सचिवों के साथ बैठक, नक्सल मोर्चे पर बनेगी रणनीति

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। इस दौरान रायपुर में नक्सल मोर्चे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक लेंगे। जिसमें 7 पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान कई निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

सीएम-गृहमंत्री ने ली पुलिस विभाग की बैठक
अमित शाह के दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे, इसे लेकर सीएम हाउस में बुधवार पुलिस के अधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा मौजद रहे। बैठक में सभी बड़े अधिकारियों को बुलाया गया था। पुलिस अफसरों ने सीएम के सामने सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल मोर्चे पर किए गए उपायों का प्रेजेंटेशन दिया।

इस तरह है अमित शाह का शेड्यूल
23 अगस्त
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर में पार्टी के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

24 अगस्त
अमित शाह सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे। सुबह 11:30 बजे मेफेयर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

25 अगस्त
सुबह 10:30 बजे रायपुर में एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। समीक्षा बैठक भी लेंगे। दोपहर 1:30 बजे में फेयर होटल में छत्तीसगढ़ में सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल