चेकिंग के दौरान अज्ञात कार चालक पुलिस को ठोकर मार कर फरार, आरक्षक के पैर की टूटी हड्डी

CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एक आरक्षक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में आरक्षक की  पैर की हड्डी टूट गई। आरक्षक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है।

वैशाली नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत प्रसाद साहू की ड्यूटी वाहन चेकिंग के लिए अम्बेडकर चौक में लगाई गई थी। बीती रात वह अपने अधिकारी (एसआई) के साथ वाहनों की चेकिंग करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान वहां एक अज्ञात कार चालक पहुंचा। उसने  लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आरक्षक भागवत प्रसाद साहू को टक्कर मार दी। गाड़ी का पहिया उसके बायें पैर से गुजर जाने से वह बुरी तरह टूट गया। इससे सिपाही वहीं बेहोश होकर गिर गया। चेकिंग में लगे अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत भागवत साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस उस जगह और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल