देह व्यापार में नाबालिग को धकेलने वाली दो महिला गिरफ्तार

देह व्यापार में नाबालिग बच्चियों को धकेला

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग.(cg prime news) थाना मोहन नगर पुलिस ने नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने के गंभीर मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़िता मूलतः जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है, नवरात्रि में मैंहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद उसकी मुलाकात कटनी स्टेशन में एक महिला प्रीति बेसरा से हुई, जिसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे दुर्ग बुलाया। (Two women arrested for pushing minor into prostitution)

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी प्रीति बेसरा ने  पीड़िता को उरला स्थित घर में बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार के लिए दबाव डालती रही। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर लोगों को भेजीं और उसका विरोध करने पर पीड़िता पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भागी और थाना मोहन नगर पहुंचकर पूरी घटना बताई।

उरला की रहने वाली महिलाएं घर से चलाती थी देह व्यापार

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मोहन नगर टीआई केशव कोसले ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने पीड़िता की निशानदेही पर दोनों आरोपियां प्रीति बेसरा (22 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, हाल उरला) और सीमा सोनी (47 वर्ष, निवासी उरला) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

बहला-फुसला कर देह व्यापार में ठकेलती थी आरोपी महिवाएं

टीआई ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिगों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश