Big breaking: सेक्टर-4 की दो पानी टंकी भरभरा कर गिरी, घरों में नहीं पहुंचा पानी

सुबह पौने छः बजे की घटना

CG Prime News@भिलाई. बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-4 की दो पानी टंकी भरभरा कर गिर गई। इतनी जोरदार आवाज थी कि आस पास के लोग दहशत में आ गए। गनिमत इतनी थी टंकी के आस पास में कोई नहीं था। इस लिए बड़ी दुर्घटना टल गई।

मंगलवार सुबह पौने छः बजे की घटना है। इन टंकियों को 70 के दशक में बनाया गया था। टंकियां काफी जर्जर हो चुकी थी। इन टंकियों से सेक्टर-4 और तीन में पेयजल की सप्लाई होती थी। करीब 3 हजार घरों में पानी पहुंचता था। बताया जा रहा है कि पानी की सप्लाई के लिए टंकियों को भरा जा रहा था। पानी का लोड पड़ने पर दोनों टंकियां अचानक अपने स्थान पर बैठ गई। इन टंकियों से प्रभावित घरों में नगर निगम टैकर सप्लाई करने की कवायद शुरु कर दिया है।

मौके पर लोगों की भीड़

टंकी गिरने के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सुबह मॉनिंग वॉक करने वालों से लेकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके अलावा टंकी गिरने की सूचना पूरे टाउनशिप में फैल गई। विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एनके बंछोर मौके पर पहुंचे।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP