तिल्दा नेवरा | थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है। दोनों आरोपी पूर्व में भी नकबजनी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
सूने मकान को बनाया था निशाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कोहका निवासी प्रार्थी आशीष कुमार ध्रुव ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 जनवरी 2026 को वह अपनी पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर च्वाइस सेंटर गया था। लौटने पर घर की अलमारी का लॉक टूटा मिला और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। अज्ञात चोर बाउंड्रीवाल कूदकर घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी व तकनीकी विश्लेषण से खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस टीम ने संदेही शेखर टंडन और सूरज जांगड़े उर्फ भला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये आंकी गई है।
अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातें
पूछताछ में आरोपियों ने जिला बलौदा बाजार और जिला बेमेतरा में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी शेखर टंडन पूर्व में चोरी व नकबजनी के पांच मामलों में जेल जा चुका है, वहीं सूरज जांगड़े उर्फ भला भी नकबजनी व मारपीट के मामलों में पूर्व से जेल निरुद्ध रह चुका है।