पाकिस्तानी नशे “चिट्टा” के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त

12 लाख का चिट्टा और 53 हज़ार 150 रुपया नगद जप्त

भिलाई: भिलाई शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मोहन नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 150 ग्राम पाकिस्तानी नशा चिट्टा (Pakistani drug “Chitta”) बरामद हुआ है। जब्त किए गए नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही आरोपियों से 53,150 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। (Two smugglers arrested with Pakistani drug “Chitta”, goods worth Rs 12 lakh seized)

मोहन नगर थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंज मंडी इलाके में दो युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं और चिट्टा की सप्लाई की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल क्राइम डीएसपी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम चिट्टा बरामद

पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से करीब 150 ग्राम चिट्टा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देव सिंह गुरदेव सिंह (उम्र 54 वर्ष), निवासी ग्राम मोहकम आरिया वाला, थाना मंखु, जिला फिरोजपुर, पंजाब और राजविंदर सिंह उर्फ लड्डू सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी तलवंडी दशॉद सिंग, थाना कथतुल नांगल, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-क और 27-क़ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि वे यह चिट्टा कहां से लाते थे और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करते थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से है।

दुर्ग शहर एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मजबूती देती है और आने वाले दिनों में ऐसे और नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश जारी रहेगी।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर