नेहरू नगर व खुर्सीपार में आगजनी की दो घटनाए

भिलाई/दुर्ग। शहर में बीते 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगह आगजनी की घटनाएं सामने आईं। दोनों मामलों में अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई की वजह से आग बड़े हादसे में बदलने से बच गई। हालांकि आग की चपेट में आकर घरों में रखे कई सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।

पहली आग,नेहरू नगर

21 सितंबर को नेहरू नगर के अग्रसेन चौक के पास अकील खान के घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी विजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में फायरकर्मी डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र और मनोज ने एक गाड़ी पानी का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया। आग से घर का काफी सामान जल गया, लेकिन समय रहते काबू पा लेने से जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच सुपेला पुलिस कर रही है।

दूसरी आग,खुर्सीपार

22 सितंबर की तड़के 2:30 बजे खुर्सीपार थाना क्षेत्र के मिलावट पारा में राहुल साहू के बंद मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। धनु यादव के नेतृत्व में फायरकर्मी संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, पराग भोसले और राजूलाल मौके पर पहुंचे और एक गाड़ी पानी से आग पर काबू पाया। इस घटना में भी घर के सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

समय पर कार्रवाई से बची जनहानि

दोनों घटनाओं में दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम ने सतर्कता और तेजी दिखाते हुए आग को फैलने से रोका। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिं ने दोनों टीमों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि विभाग किसी भी आपदा में नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP