पंजाब से सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) लाकर दुर्ग जिले में बेचने वाले दो गिरोह पकड़ाए

पंजाब से सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) लाकर दुर्ग जिले में बेचने वाले दो गिरोह पकड़ाए

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में नशे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) बेचने वाले एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ASP सुखनंदन राठौर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 52 ग्राम हिरोईन (चिट्टा), स्वीफ्ट कार, 9 मोबाईल, नगद रकम लगभग 9 लाख रूपए जप्त किया गया है।

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई

नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान में पुलिस ने जामुल और खुर्सीपार थाना क्षेत्र में दो गिरोह को पकड़ा है। सभी आरोपी चिट्टा पंजाब से लाकर दुर्ग-भिलाई में बेचते थे। पुलिस को सूचना मिली कि थाना जामुल क्षेत्र के ढांचा भवन कुरूद निवासी महिला अपने पुत्र किशन सिंह के साथ पंजाब से चिट्टा मंगवाकर बेचने का कार्य कर रही है। सूचना पर ढांचा भवन कुरूद में रेड कार्यवाही की गई है।

पंजाब से चिट्टा मंगाकर बेचती थी महिला

आरोपी महिला के घर से 33.360 मिली ग्राम चिट्टा, 281.85 ग्राम डोडा चुरा बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपी महिला ने बताया कि वह पंजाब से चिट्टा मंगाकर 20,000 रुपए प्रति ग्राम की दर से चिट्टा बिक्री करती है। कस्टमर को चिट्टा पहुंचाने का काम इसका बेटा किशन करता है। चिट्टा बिक्री की रकम 8,90,400 रुपए भी महिला की निशान देही पर बरामद किया गया है। महिलाअ और उसके बेटे के खिलाफ एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। चिट्टा प्राप्ति के स्त्रोंत और चिट्टा पेडलर, कोरियर की तलाश की जा रही है। आरोपी और उसके पुत्र का पुराना अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

संदिग्ध अवस्था में मिले आरोपी

थाना खुर्सीपार थाना क्षेत्र में मिनी स्टेडियम सुलभ के पास आरोपी मिथलेश पाठक, परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिन्टू डेफिनेट को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर चेक किया गया। इनके पास क्रमश: 8 ग्राम व 6 ग्राम सिंथेटिक नशा चिट्टा पाया गया। पूछताछ पर इन्होंने ने बताया कि हाल ही में पंजाब से चिट्टा लाए है। ये पंजाब से चिट्टा लाकर बेचने का व्यापार करते है।

इन्होंने पंजाब से चिट्टा लाकर लोकेश अवस्थी खुर्सीपार जोन 2 भिलाई दीपक गुप्ता न्यू खुर्सीपार रणदीप मशाल चौक खुर्सीपार, अल्ताफ नेहरू नगर, निहाल सेक्टर 1 भिलाई और अन्य को चिट्टा बेचा है। आरोपी मिथलेश, परमेश्वर से चिट्टा जब्त करने के उपरांत इनकी निशानदेही पर दीपक गुप्ता निहाल राय, लोकेश अवस्थी, रणदीप सिंह, अल्ताफ कुरैशी से भी चिट्टा बरामद किया गया है। मामले में पूछताछ पर अन्य की तलाश जारी है।

रैकेट के सदस्यों की तलाश शुरू

अब तक थाना जामुल के अपराध क्रमांक-03/2026 के तहत महिला सहित किशन पिता मुख्तार सिंह उम्म्र 25 साल पता ढांचा भवन जामुल थाना, थाना खुर्सीपार के अपराध क्रमांक-02/2026 के तहत मिथलेष पाठक, परमेश्वर उर्फ डेफिनेट ठाकुर दीपक गुप्ता, निहाल राय, लोकेश अवस्थी रणदीप सिंह, अल्ताफ कुरैशी के विरूद्ध धारा 8 21 (ख) 27 एनडीपीएस एक्ट कायम कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इस रैकेट के अन्य सदस्यों की खोजबीन की जा रही है। नशे का रैकेट ध्वस्त करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। आरोपियों से 51.73 ग्राम हिरोईन (चिट्ट्टा), डोडा 281.85 ग्राम, स्वीफ्ट कार, 9 मोबाईल, नगद रकम 8,91,700 रुपए कुल 24,00,000 का सामान जब्त किया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. किशन सिंग उम्र 25 साला सा. जोन-3 खुर्सीपार
2. मिथिलेश पाठक उम्र 43 साल सा. जोन-3 खुर्सीपार
3. परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिन्टू डेफनेट उम्र 25 साल सा. जोन-3 खुर्सीपार
4. दीपक कुमार उम्र 36 साल सा. इन्दिरा चौक खुर्सीपार
5. निहाल राव उम्र 19 साल सा. सेक्टर 1 भिलाई भ_ी
6. लोकेश अवस्थी उम्र 21 साल सा. देवार मोहल्ला खुर्सीपार
7. मोह. अल्ताफ उम्र 24 साल सा. कनाल रोड खुर्सीपार
8. रणदीप सिंह उम्र 23 साल सा.-मसाल चौक न्यू खुर्सीपार
9. एक महिला

Related posts

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस एनुअल रिपोर्ट: 2025 में रैश ड्राइविंग के आए 1685 केस

वॉलफोर्ट एलेन्सिया परियोजना के प्रमोटर पर RERA ने लगाया 10 लाख का जुर्माना

Breaking: पूर्व CM भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल को मिली जमानत, 6 महीने से जेल में थे बंद