भिलाई में छेडख़ानी के आरोप में दो BSF जवान गिरफ्तार

पार्क में अकेली लड़की को समझाना BSF जवानों को पड़ा भारी, छेडख़ानी के आरोप में 2 जवान गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सीमा सुरक्षा बल BSF के दो जवानों को पुलिस ने छेडख़ानी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ (BSF) के दो जवान और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर की शिकायत के लेकर ट्रैफिक पुलिस आई थी। जिसके बाद तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूरा मामला शनिवार रात का है।

लड़की को समझाना पड़ गया भारी
सुपेला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों जवानों और उनके साथ एक प्राइवेट ड्राइवर शनिवार रात लगभग 8.30 बजे बेलवा तालाब पार्क पहुंचे थे। यहां एक लड़की उन्हें सुनसान जगह में बैठे मिली। उन्होंने लड़की से पूछा कि यहां रात में अकेले क्या कर रही हो। लड़की ने उनसे उनका परिचय पूछा तो उन्होंने खुद को सेंट्रल पुलिस बीएसएफ बताया। उनकी बात सुनकर लड़की कुछ देर में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड और उनके साथ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। एनएसयूआई कार्यकर्ता बिना जांच पड़ताल किए ट्रैफिक टॉवर नेहरू नगर पहुंच गए। वहां ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा से कार्रवाई की मांग करने लगे।

पुलिस के कर दिया हवाले
ट्र्रैफिक पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों बीएसएफ जवानों और निजी चालक को छेडख़ानी के आरोप में सीधे सुपेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बीएसएफ को अलॉट निजी चारपहिया गाड़ी जिस पर नीली बत्ती लगी है उसे भी जब्त कर लिया। वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएसएफ जवानों पर फर्जी पुलिस कर्मी का भी आरोप लगा दिया। जिसके बाद दोनों जवानों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके कार्रवाई की गई है।

बीएसएफ के पकड़े गए जवानों की पहचान राहुल राठौर और ढाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों सिपाही हैं। उनके साथ निजी ड्राइवर भी था, जिसकी पहचान टंडन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों बीएसएफ जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार