पुलगांव में केबल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलगांव पुलिस ने बीबीबी इंन्फ्रा कंपनी से चोरी के फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

बीबीबी इंन्फ्रा प्रायवेट लिमिटेड में चोरी का मामला

पुलगांव। बीबीबी इंन्फ्रा प्रायवेट लिमिटेड, रसमड़ा के कंपनी स्टोर से 1 नवंबर 2025 को करीब 100 मीटर एशियन केबल (किमती 6,00,000 रुपए) चोरी हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 542/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूर्व में 7 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

विवेचना के दौरान पूर्व में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे और चोरी की संपत्ति सहित कुल 12,00,000 रुपए की रिकवरी की गई। इसके अलावा इस प्रकरण में तीन आरोपी फरार थे, जिनमें से दो मुख्य आरोपी लोमन धनकर (28 वर्ष) और नारायण ढीमर (25 वर्ष) थे।

फरार आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण

पुलिस की लगातार छापेमारी और इनपुट के आधार पर दोनों फरार आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त कटर मशीन भी जप्त की। आरोपी अब न्यायिक रिमांड पर पेश किए गए हैं।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित कुमार अंदानी, चौकी प्रभारी अंजोरा खेलन सिंह साहू और प्र.आर. सूरज पांडे 1221 की अहम भूमिका रही। पुलिस ने चोरी की घटना की गहनता से जांच करते हुए पूरी संपत्ति की रिकवरी और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार