20 लाख लूट केस में दो आरोपी गिरफ्तार

20 लाख की लूट का खुलासा, सरगुजा पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी पकड़े

अंबिकापुर | जिला संवाददाता

सरगुजा पुलिस ने व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपये की लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये नकद एवं पल्सर NS मोटरसाइकिल बरामद की है।

रात में घर लौटते समय हुआ हमला

दिनांक 28 दिसंबर 2025 को आवेदक श्री अंकित गोयल, निवासी सज्जन कॉलोनी अंबिकापुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मामा अनिल अग्रवाल जब दुकान से घर लौट रहे थे, तभी सत्तीपारा रोड स्थित कैलाश मोड़ के पास रात करीब 9:30 बजे अज्ञात बदमाश ने घात लगाकर डंडे से सिर पर हमला किया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बदमाश रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गया।

नाकाबंदी और CCTV से मिली सफलता

मामले में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 956/25 धारा 109(1), 311, 309(6), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली, साइबर सेल एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर के सभी प्रमुख निकास मार्गों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू की गई। घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले गए।

खेत में घेराबंदी कर आरोपी पकड़े गए

तकनीकी व मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने जगदीशपुर क्षेत्र के खेतों में घेराबंदी की। पीछा करने के दौरान आरोपी रुपये से भरा बैग और सफेद रंग की पल्सर NS बाइक छोड़कर भागे, जिसमें से 18 लाख रुपये बरामद हुए। बाद में दोनों फरार आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से शेष 2 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए।

न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक दास (24 वर्ष) निवासी खालपरा अमगासी लखनपुर एवं रोहित दास निवासी भातुपरा अंबिकापुर के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Related posts

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में पति–पत्नी गिरफ्तार

डोडा तस्करी में राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार