सोना-चांदी पॉलिश दुकान की शटर तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी भागने के फिराक में थे आरोपी

सीसीटीवी कैमरे की मदत से पकड़ाए आरोपी

भिलाई@CG Prime News. पावर हाउस जवाहर मार्केट गोल्ड व सिल्वर रिफाइनरी एवं सिल्वर वाइब्रेटर पालिश दुकान की शटर का ताला तोड़कर सेंधमारी करने वाले उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी बैग में चोरी की मशरुका भरकर यूपी भागने के फिराक में थे। इसके पहले छावनी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के बैग से 60 प्रतिशत चोरी की मशरुका बरामद कर लिया।

छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि घटना शुक्रवार व शनिवार दरमियानी रात की घटना है। ईडब्ल्यूएस वैशाली नगर निवासी संचालक शशीकांत फडतरे (30 वर्ष) ने शिकायत की है कि जवाहर मार्केट में सोने चांदी के सफाई का काम करता था। 21 जनवरी रात 9 बजे दुकान का शटर बंदकर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा शटर का दोनों ताला गायब था। दुकान के अंदर तिजोरी को खोली थी देखा तउसका भी ताला टूटा और गायब मिला। तिजोरी के अंदर रखे एक तोला सोने का छोटा टुकडा, 1547 ग्राम शुद्ध चांदी का छर्रा, 1780 ग्राम चांदी के पायल, बर्तन, सिंदुर डिब्बा और अन्य चांदी के सामान पार हो गया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

एसएसपी बीएन मीणा ने बड़ी चोरी के मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने एएसपी संजय ध्रुव को निर्देश दिया कि थाना और सिविल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करें। एएसपी के नेतृत्व और सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में टीआई विशाल सोम ने दो टीम गठित की। इसके बाद टीम ने घटना के आस-पास लगे करीब ३० सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके ब आरोपियों का सुराग मिला। उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर निवासी शातिर आरोपी मोहम्मद सलमान खान पिता रहमत अली (22 वर्ष) और बसीर अख्तर पिता मोहम्मद साबिर (26 वर्ष) को 18 नम्बर रोड गौसिया मंस्जिद के पास अपने भाई के यहां रुके थे। जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

तोता पाना से तोड़ा था शटर

आरोपी सलमान शातिर है। पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसने सुल्तानपुर से पेंटर बसीर अख्तर को बुलाकर लाया था। दोनों ने पहले जवाहर मार्केट की दुकान की रैकी की। इसके बाद सोना चांदी पॉलिश करने वाली दुकान पहुंचे। आधी रात को तोता पाना से शटर के ताला को तोड़ा। सोना-चांदी और नकदी बैग में भर कर भाग गए। दूसरे दिन उत्तर प्रदेश निकलने वाले थे। इसके पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश