अंबिकापुर बस स्टैंड से हाथी दांत की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 20 साल के वयस्क हाथी का पहले शिकार किया फिर निकाल लिए दोनों दांत

अंबिकापुर। सरगुजा वन विभाग की टीम ने गुरुवार शाम को अंबिकापुर के अंतर्राज्यीय बस अड्डे से हाथी दांतों की सौदेबाजी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 4.660 किलोग्राम वजन के 2 हाथी दांत बरामद किए गए है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के इनपुट के आधार पर सरगुजा और सूरजपुर वनमण्डल की टीम ने कारवाई की है।

जनकू धुरिया निवासी रामकोला और विनोद वर्मा निवासी हरिगंवा बलरामपुर को तस्करी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही तस्करों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कारवाई कर भेजा गया। इस मामले में अब वन विभाग की टीम आगे की पूछताछ कर रही है।

ivory smuggling ऐसे मिला इनपुट फिर कार्रवाई

दिनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल एक जंगली हाथी का शिकार किया था। उसके बाद उसके दोनों दांत निकाल लिए थे। हाथी के दांतों को करीब एक साल छुपाकर रखा। जिस हाथी का शिकार किया वह करीब 20 साल का था। इस मामले में उन्हें जेल भेजा गया।

जेल से निकले तो हाथी दांत को बेचने की योजना बनाई। इसके लिए एक तस्कर से बातचीत चल रही थी जिसकी सूचना डब्ल्यूसीसीबी को मुखबिर से मिल गई।  सरगुजा डीएफओ के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश