पुलिस की दबिश से परेशान होकर हत्यारोपी ने किया सरेंडर, वारदात के बाद नादेड़ से महाराष्ट्र तक भटका

दो महीने में अकल ठिकाने हुई तो कर दिया सरेंडर

CG Prime News@भिलाई. हत्या के मामले में फरार आरोपी मंगल देवार ने आखिरकार पुलिस की दबाव में आकर सरेंडर कर दिया। घटना क अंजाम देने के बाद वह महाराष्ट्र और राजस्थान के नादेड़ तक भटकते रहा। इधर पुलिस की दबिश से परेशान होकर थाना पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

नेवई थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि २५ नवम्बर को घटना है। स्टेशन मरोदा बजरंगपारा निवासी आरोपी मंगल देवार (२५ वर्ष) ने ७ साथियों के साथ मिलकर कल्याणी शीतला मंदिर टंकी मरोदा के पास पप्पू यादव उर्फ रमन की मुक्का, डंडा और चाकू से प्रहार किया। उसे अधमरा छोड़कर आरोपी भाग गए। इस मामले में फरार ७ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लेकिन मुख्य आरोपी मंगल देवार फरार था। उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। पुलिस के दबाव में आकर नादेड़ से नेवई पहुंचा और थाना में आकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद आरोपी को धारा १४७, १४८, २९४, ५०६, ३२३, ३०७, ३०२, २५, २७ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस