ट्रांसपोर्टर पर 1 बोरी कम शक्कर छोड़ने का आरोप, विवाद में फोड़ा सिर

जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत चिखली स्थित शासकीय कंट्रोल सोसाइटी में शक्कर वितरण के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि सोसाइटी संचालक और उसके साथियों ने ट्रांसपोर्टर के चालक पर ताले से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।

विवाद में सोसाइटी संचालक ने ट्रांसपोर्टर के चालक का ताले से फोड़ा सिर

भिलाई। जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत चिखली स्थित शासकीय कंट्रोल सोसाइटी में शक्कर वितरण के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि सोसाइटी संचालक और उसके साथियों ने ट्रांसपोर्टर के चालक पर ताले से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक राजकुमार यादव समेत अन्य के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 125, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Transporter accused of leaving 1 sack less sugar, head broke in dispute)

यह भी पढ़ेः विधायक के ड्राइवर ने युवती को पकडक़र बांहों में भरा, मना किया तो जड़े 3-4 थप्पड़

चौकी प्रभारी खगेन्द्र पठारे ने बताया कि घटना 10 अगस्त दोपहर करीब 1 बजे की है। इंदिरा नगर वार्ड-15 निवासी ट्रक चालक दीपक वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। दीपक ट्रांसपोर्टर हरदीप सिंह की गाड़ी चलाता है। 8 अगस्त को वह चिखली शासकीय कंट्रोल सोसाइटी की दुकान में 12 बोरी और 9 किलो खुली शक्कर छोड़ने गया था। लेकिन दुकान संचालक राजकुमार यादव ने बाद में फोन कर कहा कि एक बोरी शक्कर कम है।

एक बोरी दूसरे कमरे में उतारने की जानकारी हमाल बल्ला ने दी

पुलिस ने बताया कि दीपक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बताया कि उसने पूरा माल उतार दिया था। इस पर संचालक ने इनकार कर दिया। दीपक ने मामले की पुष्टि के लिए हमाल बल्ला से पूछा, तो उसने बताया कि एक बोरी शक्कर को वह दूसरे कमरे में उतरवाया है, जबकि बाकी 11 बोरी और खुली शक्कर सोसाइटी में रखी है।

दूसरी दुकान खोलवाने की बात पर हमला

पुलिस ने बताया कि चालक दीपक ने संचालक राजकुमार से दूसरे कमरे का ताला खोलकर देखने को कहा, लेकिन इस बात पर वह गुस्से में आ गया। आरोप है कि राजकुमार ने गाली-गलौज की और अपने साथ मौजूद 2-3 साथियों के साथ मिलकर दीपक से मारपीट शुरू कर दी। विवाद के दौरान राजकुमार ने ताला उठाकर दीपक के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद लात-घूंसों से भी हमला किया गया। घायल दीपक को मौके पर मौजूद लोगों ने छुड़ाया, जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर चौकी पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

जल्द होगी गिरफ्तारी

चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमाल बल्ला से भी पूछताछ की गई है। वहीं ट्रांसपोर्टर का कहना है कि कई दुकानदार इस तरह की गड़बड़ी करते हैं, और जब उन्हें टोकते हैं तो मारपीट की नौबत आ जाती है। उन्होंने मांग की है कि संस्थान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस