Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर कैंसिल की 6 ट्रेनें, देखें List

दुर्ग।  शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आना जाना करते हैं। ऐसे में रेलवे ने रेल यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन का बड़ा झटका दे दिया है। गर्मी के पीक सीजन के करीब दो महीने के दौरान अलग-अलग तारीखों में कई ट्रेनें कैंसिल होंगी। अब ऐसे में लोगों को बसों में ज्यादा किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Train Cancelled List: 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल

दरअसल, रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सबलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा। इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट (Bilaspur-Raipur route) की 6 ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलमंडल के टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में पुल पुनर्निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर कार्य कराएगा।

Train Cancelled List: यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी ।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर नहीं चलेगी।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश