बस्तर में ट्रेलर ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर, 3 क्विंटल मछली लूटकर ले गए लोग, देखता रहा बेबस ड्राइवर, video…

कोंडागांव। से मछली बीज लोड कर एक मिनी ट्रक 17 सितंबर की सुबह अंबिकापुर की ओर रहा था। इसी दौरान उदयपुर के पास पीछे से उसे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे मछलियां सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरी। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और करीब 3 क्विंटल मछलियों के बीज लूटकर वहां से चलते बने। बाद में मिनी ट्रक को हाइड्रा से बाहर निकलवाकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनआर- 1810 16 सितंबर की दोपहर कोंडागांव से मछली बीज लेकर निकली थी। 17 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे वह बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर स्थित नर्सरी के पास पहुंची थी।

इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे साइड सोल्डर की मिट्टी में जा घुसा। बारिश के कारण मिट्टी गीली होने से ट्रक का पहिया उसमें धंस गया। इधर टक्कर की वजह से मछलियां छलक कर सडक़ किनारे गड्ढे में जा गिरीं।

मिनी ट्रक हादसे की खबर वहां से गुजर रहे गांव के लोगों को लगी तो वे परिवार सहित मौके पर पहुंच गए। फिर देखते ही देखते करीब 3 क्विंटल मछलियां लोग वहां से लेकर चलते बने। कुछ लोग अंतिम समय तक मिट्टी में मछलियों को ढूंढते नजर आए। अंत में ड्राइवर ने हाइड्रा मंगाकर मिनी ट्रक को बाहर निकाला और आगे के लिए रवाना हो गया।

Related posts

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

दुर्ग में साले ने जीजा की हत्या की, सिलबट्टे से मौत के घाट उतारकर थाने में किया सरेंडर